बीमा (Insurance) क्या है ? आसान और सिंपल भाषा में
समझिए
आजकल की भाग दौर भरी ज़िन्दगी में हमे और आपको कब क्या हो जाए, यह कोई नहीं जनता
। कभी कोई बीमारी हो जाती है , कभी किसी का एक्सीडेंट हो जाता है , तो कभी किसी की
नौकरी चली जाती है। ऐसे में अगर हमारे और आपके पास ज़रूरत के मुताबिक बीमा ( Insurance
) होता है, तो हम और हमारे
अपने इन मुश्किल हालात में थोड़ी राहत पा सकते हैं। और अपने घर वालो और माँ बाप की
बुरे वक़्त में साथ दे सकते हैं ।
बीमा क्या होता है और कैसे काम करता है?
बीमा (Insurance) एक तरह का वादा होता है जो आप और बीमा (Insurance) कंपनी के बीच
होता है । आप हर महीने या साल में एक तय रकम (जिसे प्रीमियम कहते हैं) बीमा (Insurance)
कंपनी को देते
हैं। अगर भविष्य में आपके साथ कोई मुसीबत आती है, जैसे कोई बीमारी हो जाये , गाड़ी का
एक्सीडेंट हो जाये , या किसी की मौत हो जाये तो – तो कंपनी आपको या आपके
परिवार को पैसे देती है जिससे नुकसान की भरपाई हो सके।
बीमा क्यों ज़रूरी है?
- पैसों की मदद: मुसीबत के समय में खर्चों में मदद मिलती है।
- मन की शांति: आप निश्चिंत रहते हैं कि अगर कुछ गलत हुआ तो मदद मिलेगी।
- कानूनी ज़रूरत: जैसे कि गाड़ी का बीमा होना जरूरी होता है।
- भविष्य की तैयारी: कुछ बीमा प्लान से सेविंग और इन्वेस्टमेंट भी हो जाती है।
बीमा कितने प्रकार के होते हैं?
हर किसी की ज़रूरत अलग होती है, उसी हिसाब से बीमा भी अलग-अलग तरीके के होते
हैं:
1 . जीवन बीमा (Life
Insurance)
यह बीमा किसी की मौत के बाद उसके परिवार को आर्थिक मदद देता है। अगर कोई कमाने वाला सदस्य चला जाता है, तो परिवार को इससे आर्थिक सहारा मिलता है । मौत के बाद बीमा की रकम परिवार को मिलती है । कुछ योजनाएं मैच्योरिटी पर पैसा भी देती हैं । इसमें टैक्स बचाने का फायदा भी मिलता है ।
प्रकार: टर्म प्लान, एंडोमेंट प्लान, ULIP आदि शामिल है ।
2. स्वास्थ्य बीमा
(Health Insurance)
अगर आप बीमार हो जाते हैं या अस्पताल में भर्ती होना पड़े, तो इसका खर्च बीमा (insurance) कंपनी देती है । दवाइयों, ऑपरेशन और इलाज का खर्च कवर होता है । पर्सनल और फैमिली दोनों के लिए प्लान होते हैं।
3. वाहन बीमा (Motor
Insurance)
अगर आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाए, चोरी हो जाए या आग लग जाए, तो बीमा से
उसकी भरपाई होती है । दो तरह का होता है: थर्ड पार्टी और फुल कवर।
4. संपत्ति बीमा (Property
Insurance)
घर, दुकान, फैक्ट्री आदि की सुरक्षा के लिए होता है । आग, चोरी, बाढ़ जैसे
नुकसान से सुरक्षा देता है।
5. यात्रा बीमा (Travel
Insurance)
जब आप देश या विदेश यात्रा करते हैं तो इस बीमा से मेडिकल इमरजेंसी, सामान खोना, या यात्रा रद्द होने जैसी समस्याओं से बचाव होता है।
बीमा किन लोगों के लिए ज़रूरी है?
बीमा लगभग हर एक इंसान के लिए ज़रूरी है:
किसको लेना चाहिए और, क्यों लेना चाहिए
- नौकरी करने वाले
- परिवार को सुरक्षित रखने और भविष्य की प्लानिंग के लिए
- व्यापारी
- व्यापार में नुकसान की भरपाई के लिए
- जिन लोगो के पास गाड़ी है गाड़ी वाले लोग ले सकते है
- एक्सीडेंट या चोरी की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा के लिए
- छात्र या यात्री
- मेडिकल इमरजेंसी या यात्रा में परेशानी से बचने के लिए
- बुजुर्ग लोग
- इलाज में मदद और मेडिकल खर्चों के लिए ले सकते है
बीमा कैसे खरीदें?
तय करें कि आपको कौन सा बीमा (Insurance) चाहिए – जीवन, स्वास्थ्य या वाहन । अलग-अलग बीमा कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर उनकी योजनाएं देखें । प्रीमियम, कवर और फायदे की तुलना करें । ऑनलाइन फॉर्म भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें । ऑनलाइन पेमेंट करें और पॉलिसी कॉपी डाउनलोड कर लें।
अगर नुकसान हो जाए तो बीमा क्लेम कैसे करें?
सबसे पहले बीमा कंपनी को तुरंत जानकारी दें । जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे अस्पताल
की पर्ची, FIR, मौत का सर्टिफिकेट वगैरह जमा करें । क्लेम फॉर्म भरें ।
कंपनी जांच करेगी और सब कुछ सही हुआ तो पैसा आपके अकाउंट में भेज देगी।
निष्कर्ष:
बीमा कोई खर्च नहीं बल्कि ज़रूरत है । यह आपके और आपके परिवार के लिए एक
सेफ्टी नेट जैसा है । सही बीमा और सही जानकारी के साथ आप किसी भी मुसीबत का सामना
बिना डर के कर सकते हैं ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q1. क्या बीमा लेना जरूरी है?
हाँ ,जैसे वाहन बीमा तो कानूनन जरूरी है और बाकी बीमा
आपकी भलाई के लिए जरुरी हैं।
Q2. सबसे अच्छा बीमा कौन सा
होता है?
आपकी ज़रूरत पर निर्भर करता है – अगर परिवार की सोच रहे हैं तो जीवन बीमा, अगर इलाज का
खर्च है तो हेल्थ बीमा।
Q3. क्या ऑनलाइन बीमा लेना सेफ
है?
हाँ, अगर आप IRDAI से रजिस्टर्ड कंपनी से लेते
हैं तो बिल्कुल सुरक्षित है।
Q4. बीमा का क्लेम रिजेक्ट
क्यों होता है?
गलत जानकारी देना, डॉक्यूमेंट पूरा ना होना, देर से क्लेम करना आदि कारण
हो सकते हैं।
Q5. क्लेम प्रोसेस में कितना
वक्त लगता है?
अगर सारे पेपर सही हों तो 7 से 30 दिन के अंदर पैसा मिल जाता
है।
Post a Comment