About Us

हमारे बारे में

    नमस्कार  

    आपका स्वागत है www.InsuranceKeBareMe.com पर।

    यह वेबसाइट हमने इसलिए बनाई है ताकि आम लोगों को बीमा (Insurance) से जुड़ी पूरी और सही जानकारी         सीधी और आसान हिंदी में मिल सके।

    आज के समय में बहुत से लोग बीमा के नाम से घबरा जाते हैं या उन्हें समझ नहीं आता कि कौन-सी पॉलिसी         सही है, क्या फायदे हैं, और कैसे काम करता है। इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है ताकि आपको बीमा से          जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी एक ही जगह, बिना किसी परेशानी के मिल सके।

     हम आपको क्या जानकारी देते हैं ?

  • www.InsuranceKeBareMe.com पर आपको बीमा से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी और ये सब भी जानकारी पढ़ने को मिलेगी:

  • जीवन बीमा (Life Insurance) – जैसे LIC, टर्म प्लान आदि
  • स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) – इलाज में मदद करने वाली पॉलिसी
  • वाहन बीमा (Bike & Car Insurance) – गाड़ी का सुरक्षा कवच
  • सरकारी बीमा योजनाएँ – जैसे प्रधानमंत्री बीमा योजना, आयुष्मान भारत
  • बीमा कैसे लें, कहां से लें, कितना प्रीमियम होता है, कैसे क्लेम करें
  • बीमा कंपनियों की तुलना और रिव्यू
  • आम लोगों की बीमा से जुड़ी समस्याओं के आसान समाधान
            हमारी कोशिश है कि हर विषय को आसान भाषा में, एकदम साफ तरीके से समझाया जाए,
             ताकि हर कोई – चाहे वो गाँव में हो या शहर में – सब कुछ अच्छे से समझ सके। 

    हमारा मकसद क्या है ?

    हमारा मकसद बहुत सीधा है:

  • हर व्यक्ति को बीमा के बारे में सही जानकारी मिले – ताकि वह अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बना सके।
    हम नहीं चाहते कि कोई भी सिर्फ दूसरों की बातों में आकर गलत बीमा ले ले या बिना जानकारी के नुकसान उठाए।

    हम कौन हैं ?

  •     हम कुछ ऐसे लोग हैं जो बीमा की दुनिया को समझते हैं और चाहते हैं कि बाकी लोगों को भी इसका सही फायदा मिले। हम किसी बीमा कंपनी से नहीं जुड़े हैं – हम सिर्फ जानकारी देते हैं, वो भी ईमानदारी और भरोसे के साथ।
  • हम हर पोस्ट खुद लिखते हैं – कहीं से कॉपी नहीं करते। हमारी टीम अलग-अलग स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करती है, उसे पढ़ती है, समझती है, और फिर आसान भाषा में आपके लिए तैयार करती है।

        हमसे कैसे संपर्क करें ?

      अगर आपको कोई सवाल पूछना है या सुझाव देना है, तो आप हमें नीचे दिए गए तरीकों से संपर्क कर सकते हैं:

        📧 Email: insurancekebareme@gmail.com 

        आपकी बातों का हम स्वागत करते हैं और उनसे सीखकर वेबसाइट को और बेहतर बनाते हैं।


    हमारा वादा

  • हम आपको कभी भी गलत या भ्रामक जानकारी नहीं देंगे  
  • हम सिर्फ वही जानकारी शेयर करेंगे जो सच्ची और भरोसेमंद हो  
  • आपकी प्राइवेसी और भरोसे का पूरा ध्यान रखा जाएगा  
  • हम किसी एक कंपनी का पक्ष नहीं लेंगे – हर जानकारी निष्पक्ष और साफ होगी

    धन्यवाद कि आपने हमें पढ़ने का समय दिया।  

  • हमें उम्मीद है कि हमारी वेबसाइट www.InsuranceKeBareMe.com आपके लिए फायदेमंद और भरोसेमंद साबित होगी ।


Post a Comment